Varanasi

वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित, हादसों में आई कमी

सड़क सुरक्षा अभियान में प्रथम 6 माह के आंकड़ों में शहर को मिली उपलब्धि

वाराणसी । सड़क हादसों में वाराणसी जनपद में काफी कमी आई है। वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित मानी गई है। ट्रैफिक निदेशालय की ओर से जारी डाटा में बनारस को ये उपलब्धि मिली है। सड़क सुरक्षा अभियान में साल के प्रथम 06 महीनों के आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश के मुकाबले वाराणसी कमिश्नरेट में सड़क दुर्घटना में 51.28 फीसद, मृतकों की संख्या में 52.58 फीसद, घायलों की संख्या में 39.96 फीसद कमी आई है। शनिवार को ये जानकारी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं डीजीपी मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सड़क सुरक्षा महा अभियान में साल के प्रथम 6 माह के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट का कार्य प्रशंसनीय है। इस अभियान का लक्ष्य था कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायल व्यक्तियों, एवं सड़क हादसों में मृत्यु दर में कमी लाना। मुख्यमंत्री ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बहु आयामी कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसी ब्लू प्रिंट पर काम करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात विंग के प्रभारी एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी और उनकी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया। सीपी ने बताया कि कार्य योजना में मिली सफलता से उत्साहित होकर आगे और मजबूती से योजना बनाकर काम करने के लिए शीघ्र ही बैठक होगी। इसमें दोबारा से ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण इत्यादि पर काम शुरू किया जाएगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: