BusinessNational

शेयर बाजार में उछाल,सोना फिर 55 हजार के करीब

शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई है और मेटल, आईटी, बैंकिंग शेयरों में उछाल के चलते आज इंडेक्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे से पहले ही यानी करीब 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गया था। बैंकिंग शेयरों की तेजी कम हुई है और आईटी शेयरों में भी नरमी देखी जा रही है। फार्मा शेयरों में हालांकि तेजी बरकरार देखी जा रही है।

आज शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंकों की तेजी के साथ करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 60,861.41 पर जाकर खुला है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 75.20 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 18,089.80 के लेवल पर खुला है। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में इस समय तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. गिरने वाले शेयरों की संख्या 18 है।

शेयर इंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के 18000-18050 के बीच खुलने के बाद दिन के कारोबार में इसके 17800-18200 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है। बाजार के लिए आज ऊपरी दायरे में ही ट्रेडिंग करने के आसार हैं. आज बाजार में पीएसयू बैंक, मीडिया, रियलटी, बैंक, मेटल सेक्टर में मजबूती रह सकती है और गिरने वाले सेक्टर्स में फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, इंफ्रा और ऑटो शेयरों के नाम शामिल रह सकते हैं। डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 42600-42700 खुलने की उम्मीद के बाद दिन के कारोबार में 42400-42900 के लेवल पर कारोबार करने की संभावना लग रही है। आज दिन के कारोबार में ऊपरी दायरा रहने के आसार लग रहे हैं।

सोना फिर 55 हजार के करीब, चांदी का ये है भाव…….

भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी के भाव तेजी पर सवार हैं। आज मंगलवार 27 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव0.07 फीसदी तेजी पर है। चांदी का भाव भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.20 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.07 फीसदी तेजी के साथ बंद हुअ था।

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 40 रुपये बढ़कर 54,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 54,764 रुपये पर खुला था। कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपये पर बंद हुआ था। (वीएनएस)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: