Breaking News

दुद्धी बार एसोसिएशन:अध्यक्ष पद पर रामपाल की हुई ताजपोशी, सचिव बने दिनेश

दुद्धी, सोनभद्र– दुद्धी बार के प्रतिष्ठापरक चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामपाल जौहरी की ताजपोशी हुई। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बलवंत सिंह को 20 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। सचिव पद पर दिनेश कुमार ने बबिता गुप्ता को 11 मतों से शिकस्त देकर,विजय हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश अग्रहरि व पवन कुमार दुबे ने जीत दर्ज की।

इल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिंह के देखरेख में प्रातः 11 बजे से सायं 3.00 बजे तक मतदान करायी गयी।कुल तीन पद के लिए 176 सदस्य संख्या वाले इस चुनाव में 154 लोगों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामपाल जौहरी को 66 मत, बलवंत सिंह को 46 मत और कुलभूषण पांडेय को 39 मत मिला। इसी प्रकार सचिव पद पर दिनेश कुमार को 65 मत, बबिता गुप्ता को 54 मत एवं संजय कुमार को 32 मत मिले।

वहीं उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर में पवन कुमार दुबे को 81 मत, ओमप्रकाश अग्रहरि को 78 मत, वीरेन्द्र कुमार को 69 मत एवं विपिन बिहारी को 40 मत मिले। जबकि दो मतदाताओं द्वारा निर्धारित तरिके के विपरीत किये गए मतदान पर दोनों मत अवैध घोषित किये गये।

इस प्रकार अध्यक्ष पद पर रामपाल जौहरी एवं सचिव पद पर दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर दो पद में पवन दुबे व ओमप्रकाश को विजयी घोषित किया गया। जबकि निर्विरोध रूप चुने जाने वाले वरिष्ठ उपाध्यक्ष में आनंद कुमार, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम दो पद में राकेश कुमार व जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष में राजेश रंजन जौहरी, सहसचिव प्रशासन में घनश्याम यादव, सहसचिव प्रकाशन में यशवंत कुमार एवं गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर में दुबेश प्रकाश का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

चेयरमैन विजय कुमार सिंह द्वारा परिणाम की घोषणा करते ही अध्यक्ष एवं सचिव पद के विजेता के समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और मिठाई बांट अपने खुशी का इजहार किया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में इल्डर कमेटी के मेम्बर रामदुलारे गुप्त, सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, रविकांत एवं कृष्णदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल श्रीकांत राय,कस्बा इंचार्ज संजय सिंह, एसआई एनामुल हक समेत पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: