Crime

रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से छात्र को गोली मारी, गिरफ्तार

बांदा । शहर कोतवाली अंतर्गत धीरज नगर मोहल्ले में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ रहे छात्र को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है। घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के धीरज नगर निवासी लेखपाल लाला भइया वर्मा पैलानी तहसील के जसपुरा ब्लॉक में तैनात हैं। उनके दो बेटों विक्रम वर्मा (18) और रजनीश वर्मा (16) अपने घर के बाहर रविवार की शाम शहर आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। इसका पड़ोसी रिटायर फौजी ने विरोध किया। इसके बाद भी दोनों भाई नहीं माने तो रिटायर फौजी अपने घर से लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर आया और उसने फायर कर दिया।

गोली विक्रम वर्मा के सीने से आर-पार हो गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लहूलुहान विक्रम को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। विक्रम वर्मा राजा देवी डिग्री कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button