National

कोराना ड्यूटी में सेना के रिटायर चिकित्सा अधिकारी भी तैनात

 प्रधानमंत्री मोदी से सीडीएस रावत में की मुलाकात, महामारी को लेकर की समीक्षा

नई दिल्ली । कोरोना महामारी से लड़ने सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसकी जानकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। देश में निरंतर तेज हो रही दूसरी कोरोना लहर के बीच देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम के साथ उन्होंने महामारी से निपटने के लिए सेना की तैयारियों और शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की।

मुलाकात के बाद पीएमओ ने यह जानकारी दी। पीएमओ के अनुसार सीडीएस रावत ने पीएम मोदी को बताया कि बीते एक-दो साल में सेना से समय पूर्व रिटायरमेंट लेने वाले चिकित्सा अधिकारियों को भी उनके मौजूदा निवास के आसपास के कोविड सेंटर में सेवाएं देने के लिए तलब किया जा रहा है।

पीएमओ के अनुसार सेना के अन्य रिटायर चिकित्सा अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि वे इमर्जेंसी हेल्पलाइन के जरिए परामर्श सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहें।  जनरल रावत ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि सेना के कमान मुख्यालयों के सारे चिकित्सा अधिकारियों के अलावा कोर मुख्यालयों, डिवीजन मुख्यालयों व वायुसेना व नौसेना के ऐसे ही मुख्यालयों के सभी मेडिकल ऑफिसर्स को भी अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: