Breaking News

जिगना दीक्षित दादर टोला के निवासी अजगर सांपों के आतंक से दहशत में

भटनी, देवरिया। भटनी क्षेत्रांतर्गत जिगना दीक्षित गांव की दादर टोला बाधा के समीप वहाँ निवासी 30 दिन पहले से अजगर सांप के दहशत से जी रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को 20 दिन पहले फोन करके सूचना दे रहे हैं कि, हम लोगों के घर के पास अजगर सांप 20 -25 की संख्या में समूह के साथ गांव में दहशत बनाये हुए है। लेकिन वन विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक यहां पर नहीं आया है।फोन पर जब बात होती है ,तो कहते हैं, वहां पर लोग ड्यूटी पर हैं । लेकिन जब ग्रामीणों से  पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया केवल फोन पर ड्यूटी होती है। लेकिन अभी तक यहां पर इस मामले का संज्ञान लेने के लिए कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं ।गाय, भैंस, बकरी और अपना जीवन कब काल के गाल में समा जाए, इसका हम आकलन नहीं कर सकते हैं ।हम लोग अजगर सांप के दहशत से अपने घर में दुबक कर सुबह से ले कर शाम तक शंका के जरिए बैठे रहते हैं ।लेकिन हम लोग का नैया कब पार लगेगा, कब हम लोग आजाद घूमेंगे। बाहरनिकल कर अपने खेतों की रखवाली करेंगे ।अपने पशुओं को चरायेंगे, यह तो समय बताएगा ।मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग प्रशासन से असंतुष्ट नजर आए और अपने जीवन और अपने पशुओं का जान बचाने के लिए शासन-प्रशासन मीडिया आदि लोगों से गुहार लगाएं ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: