गणतंत्र दिवस – सिविल डिफेंस टीम को प्रथम बार परेड में शामिल किया गया

वाराणसी , जनवरी । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को सिविल डिफेंस वाराणसी की टीम प्रथम बार जनपद स्तरीय पुलिस लाइन में आयोजित परेड में प्रतिभाग करेगी। मंत्री नागरिक सुरक्षा चेतन चौहान की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा राजन शुक्ला के आदेशानुसार उक्त परेड में नागरिक सुरक्षा दल को भी सम्मिलित करने हेतु संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने आदेश जारी किया है उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कौशल राज शर्मा द्वारा नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को पुलिस लाइन में आयोजित परेड में भाग लेने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके लिए विगत 15 दिनों से बतौर नोडल अधिकारी उप नियंत्रक नीरज मिश्रा के देखरेख में सदस्यों की टीम द्वारा टीम कमांडर डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय राय के नेतृत्व मे नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा निरंतर अभ्यास करते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रतिभाग किया गया। सदस्यों का कदमताल देखते ही बन रहा है पुलिस के अधिकारियों का भी कथन है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि प्रथम बार स्वयंसेवक इसमें भाग ले रहे हैं उनका अनुशासन एवं प्रतिबद्धता परेड में दिखाई दे रही है चीफ वार्डन विनोद गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा अनुमोदित ड्रेस कोड भी स्वयंसेवकों हेतु निर्धारित कर दिया गया है। यह गौरव का विषय है कि सिविल डिफेंस टीम द्वारा जनपद स्तरीय परेड में प्रतिभाग करने हेतु शासन ने आदेशित किया है इससे विभाग के स्वयंसेवकों का मनोबल और अनुशासन बढ़ेगा। समय-समय पर शांति सौहार्द ,बाढ़ राहत, रक्तदान, स्वच्छता अभियान में जन सहयोगी स्वयंसेवकों के कार्यों से जनता जुड़ेगी।

Exit mobile version