Health

देश में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामले 1,912 बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गये हैं।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,979 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 16 हजार 373 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़कर 23,091 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 11 बढ़कर 5,30,916 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,508 बढ़कर 4,41,79,712 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 596 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, दिल्ली में 304, महाराष्ट्र में 260, हिमाचल प्रदेश में 114, उत्तर प्रदेश में 97, तमिलनाडु में 93, गोवा में 82, हरियाणा में 78, ओडिशा में 47, कर्नाटक में 39, उत्तराखंड में 38, छत्तीसगढ़ में 35, पश्चिम बंगाल में 30, पंजाब में 27, मध्य प्रदेश में 25, चंडीगढ़ में 22, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 21, आन्ध्र प्रदेश में 11, गुजरात में छह, झारखंड में चार, बिहार और मणिपुर में दो-दो सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा महाराष्ट्र में चार जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुड्डुचेरी और राजस्थान में क्रमशः एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।(वार्ता)

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। सीएम गहलोत ने मंगलवार को ट्वीटर पर लिखा, पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।बता दें कि अशोक गहलोत सोमवार को सूरत गए थे। वे राहुल गांधी की जमानत के समय उनके साथ थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी साथ थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: