Site icon CMGTIMES

बलिया:क्षेत्रीय लेखाकार ने रोडवेज डिपो का किया निरीक्षण, कैश सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश

क्षेत्रीय लेखाकार ने रोडवेज डिपो का किया निरीक्षण, कैश सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश

बलिया: डीजल चोरी को लेकर बदनामी झेल रहे बलिया जनपद के बेल्थरारोड रोडवेज डिपो का गुरुवार को आजमगढ़ के क्षेत्रीय लेखाकार बहादुर राम ने निरीक्षण किया और मौजूदा डीजल के स्टॉक का मिलान किया। साथ ही एआरएम को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी ताकि भविष्य में डीजल चोरी जैसे गंभीर आरोप को लेकर डिपो की बदनामी न हो। लेखाकार ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ डिपो के अन्य अभिलेख, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर एवं स्टॉक का भी अवलोकन किया। लेखाकार ने डिपो के भवन, कार्यशाला का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान डिपो के भवन के ऊपरी तल पर पानी की सप्लाई न होने पर नाराजगी जताई और इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही डिपो पर मौजूदा कैश सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने को भी जरूरी बताया। इसे लेकर लेखाकार ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ कैश सुरक्षा बढ़ाने की भी प्लानिंग किया। क्षेत्रीय लेखाकार बहादुर राम ने निरीक्षण के बाद बताया कि कैश सुरक्षा बढ़ाया जाना आवश्यक है। उन्होंने डिपो के कार स्टाफ अनुबंध की प्रक्रिया भी नए सिरे से किए जाने के लिए नया टेंडर निकालने का निर्देश दिया।आपको बता दें कि डीजल गबन मामले में बलिया लेखाकार के निलंबित होने के बाद आजमगढ़ के क्षेत्रीय लेखाकार बहादुर राम द्वारा ही आजमगढ़ मंडल के सभी सात डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के लेखकीय जिम्मेदारी है।

Exit mobile version