International

12 से 15 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने की तैयारी, अनुमति के लिए सीडीसी से सिफारिश

अगले सप्ताह मिल सकती है मंजूरी

वाशिंगटन/नई दिल्ली । कोरोना महामारी से जूझ रहा अमेरिका अब 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन को अगले सप्ताह से 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टीका लगाने की इजाजत दे सकता है।

अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी की मानें तो अगले सप्ताह या उससे भी पहले बच्चों के लिए टीके की दो डोज की अनुमति मिल सकती है। इस फैसले पर अंतरिम मुहर लगने से एफडीए फेडरल वैक्सीन एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाएगा और उसमें 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए टीका लगाने की सिफारिश करेगा।

इसके बाद सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन इस सिफारिश को स्वीकार करेगा। तब जाकर टीकाकरण की शुरुआत होगी। ये पूरी प्रक्रिया कुछ दिन में पूरी होने की उम्मीद है। मालूम हो कि अमेरिका में 16 साल से अधिक उम्र के बच्चों को पहले ही टीका लगाया जा रहा है।

बच्चों में वयस्कों जैसे दुष्प्रभाव
फाइजर ने मार्च के आखिर में 12 से 15 वर्ष के 2260 बच्चों पर अध्ययन का परिणाम जारी किया था। इसमें पता चला था कि जिन बच्चों को टीका लगाया गया था उनमें संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। बच्चों में भी वयस्कों की तरह दूसरी डोज के बाद दुष्प्रभाव देखने को मिले थे। दर्द, बुखार, ठंड लगना और थकान जैसी शिकायत बच्चों ने भी की थी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: