Entertainment

फिल्म ब्रम्हास्त्र के गाने पर गंगाघाट किनारे रणवीर कपूर और आलिया ने लगाये ठुमके

युवा कड़ी धूप में भी घाटों पर अभिनेता को देखने के लिए डटे रहे

वाराणसी । काशीपुराधिपति की नगरी में बुधवार को बॉलीवुड के युवा अभिनेता रणवीर कपूर और युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट का आकर्षण युवाओं में सिर चढ़कर बोलता रहा। गंगाघाटों पर हिंदी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में भाग ले रहे रणवीर और आलिया की एक झलक पाने के लिए युवा गंगाघाटों पर तपती दोपहरी से लेकर शाम तक डटे रहे। अभिनेता रणवीर और आलिया पर फिल्म का गाना शूट हो रहा था। गंगाघाट के किनारे गलियों सहित पंचगंगा घाट, रामघाट और गणेश घाट सहित अस्सी के निकट चेतसिंह घाट पर फिल्म की शूटिंग चलती रही।

इस दौरान कैमरा, लाइट, साइलेंट, एक्शन, कट-कट जैसे शब्द लोग सुनते रहे। शाम को चेतसिंह घाट पर भी शूटिंग हुई। शूटिंग में किसी बच्चे का जन्मदिन जैसा दृष्य दिखाई दे रहा था। इसमें बच्चों और जूनियर कलाकारों के साथ रणबीर और आलिया भी दिखे। देर शाम शूटिंग के बाद सभी होटल में विश्राम के लिए चले गये।बताते चलें अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र‘ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म बन चुकी है। जबसे फिल्म का नया लोगो लॉन्च किया गया है, फिल्म चर्चा में है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी में फिल्म के कुछ हिस्सों और एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button