Site icon CMGTIMES

रणजीत बच्चन हत्याकांड : पुलिस ने जारी किया हत्यारोपित का फोटो, सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए नगद इनाम

लखनऊ, फरवरी । लखनऊ में विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। आरोपी का फोटो जारी करने के साथ ही हत्यारोपित की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रणजीत बच्चन के सिर में कई गोलियां मारी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कातिलों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version