Site icon CMGTIMES

बलिया : प्रधान के उपचुनाव में जीते रामाशीष चौहान,247 मतों से हुई जीत

प्रधान के उपचुनाव में जीते रामाशीष चौहान,247 मतों से हुई जीत

प्रधान के उपचुनाव में जीते रामाशीष चौहान,247 मतों से हुई जीत

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर ब्लॉक के फरसाटार ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सीयर ब्लॉक परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जिसमें रामाशीष चौहान ने 247 मतों से जीत दर्ज की। जबकि वीर बहादुर यादव अप्रत्याशित तरीके से 8वें राउंड में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर रहे।

चुनाव अधिकारी अजय कुमार ने नायब तहसीलदार दीपक सिंह के साथ विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। जिसके बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह व्याप्त हो गया। समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और जमकर नारेबाजी की। जीत के बाद रामाशीष चौहान ने चौकियां मोड़ पर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जीत का श्रेय आमजनता को दिया। विजयी रामाशीष चौहान को कुल 893 वोट मिला। जबकि 646 वोट पाकर वीर बहादुर यादव दूसरे नंबर एवं 597 वोट पाकर समीर मौर्य तीसरे नंबर पर अटक गए। चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

चुनाव में पड़े कुल 2902 वोटों में मतगणना के दौरान 75 मत अवैध घोषित किए गए। मतगणना के दौरान नायब तहसीलदार दीपक सिंह, उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह दलबल के साथ मौके पर जमे रहे। चुनाव बाद वरिष्ठ अधिवक्ता दिलरोज अहमद, पूर्व प्रधान लल्लन राम, अधिवक्ता फैसल अहमद, मो. बंटी, अभय यादव, फैसल रजा, जक्का, नंद जी, असफाक हसन, अमजद, जयराम चौहान, दिनेश कुमार, शंभू, परमात्मा चौहान, मोतीचंद्र, धर्मेंद्र चौहान, अरविंद चौहान, प्रदीप चौहान, रमेश, गोपाल चौहान, राजेश मिश्रा समेत लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Exit mobile version