विवेकानन्द प्रवास स्थल के लिये रामकृष्ण मिशन और अधिवक्ता मिलकर लड़ेंगे

वाराणसी । अर्दलीबाजार स्थित एल टी कालेज जहा युवाओ के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द दो माह तक गोपाल लाल विला नामक भवन मे प्रवास किये थे पर भब्य स्मारक बनाने की मांग के साथ रामकृष्ण मिशन ने भी अपने को जोङ लिया है,इसके पहले अधिवक्तासंगठन और व्यापार मंडल इस मांग को लेकर आंदोलित रहा है शुक्रवार को सांय छह बजे बनारस बार अध्यक्ष राजेश मिश्र,सेन्ट्रल बार अध्यक्ष शिवपुजन सिंह गौतम,बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय,विनोद पांडे भैयाजी,गंगेश्वर मिश्र,अजय शर्मा आदि अधिवक्ता रामकृष्ण मिशन के स्वामी विश्वात्मानन्द,स्वामी भेदातितानन्द,स्वामी अप्रमेयानन्द,स्वामी धृतीरुपानन्द से कौङिया अस्पताल स्थित उनके कार्यलय मे मिला ,अधिवक्ताओ और मिशन के लोगो ने स्वामीजी के प्रवास स्थल पर भब्य स्मारक बनाने का संकल्प लिया और इस संबंध मे प्रधानमंत्री और काशी के सांसद तक प्रभावी तरीके से यह मांग पहुचाने का संकल्प लिया ।अधिवक्ताओ और मिशन के लोगो का मानना है कि यदि मोदीजी तक यह मांग पहुच गयी तो कोई ताकत स्वामीजी के भब्य स्मारक को बनने से रोक नही पायेगा।बता दे
रामकृष्ण मिशन पिछले दिनो विवेकानन्द धाम पहुचा था
विवेकानन्द प्रवास स्थल की स्थिति देख कर बहुत ही मर्माहत हुआ था तभी मिशन के लोगो ने अधिवक्ताओ की मांग को आगे बढाने की बात कही थी उसी क्रम मे दोनो बार के अध्यक्ष शुक्रवार मिशन के लोगो से मिलने गये थे।

Exit mobile version