मुम्बई । भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा का सैड सांग तेरी डोली का ऑडियो सांग हिट होने के बाद अब इस गाने का वीडियो सांग भी काफी वायरल हो रहा है। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा और सिनेतारिका डिम्पल सिंह ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। इस गाने को अभी तक लाखों में व्यूज मिले हैं। संगीत प्रेमी इस गाने को बड़े प्यार से सुन व देख रहे हैं और गीत संगीत का आनंद ले रहे हैं। भोजपुरी का अब तक का सबसे दर्द भरा गीत तेरी डोली नए अंदाज में राकेश मिश्रा ने गाकर सभी का मन मोह लिया है और संगीत प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। गीतकार अजय बचन के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार अंजनी सिंह आरा ने। वीडियो निर्देशक रिषि राज व आर्यन देव हैं। तबला प्ले किया है अंजनी सिंह ने। रिकॉर्डिंग किया है अनिल यादव कालिका स्टूडियो ने। कॉन्सेप्ट डिजाइन मिश्रा का है। परिकल्पना मनीष उपाध्याय ने किया है। सहयोग अखिलेश जी ने दिया है। विशेष आभार विक्की पाठक, मंगल बाबा सलेमपुर का तथा आशीर्वाद माता पिता एवं समस्त भोजपुरिया समाज का मिला है।