Site icon CMGTIMES

राकेश मिश्रा और आकांक्षा दूबे का ब्लॉकबस्टर गीत “राजा जवान हम लइका”

मुंबई : वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा ने की मधुर आवाज में गाया हुआ मस्ती भरा गीत ‘राजा जवान हम लइका’ एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर सांग सिद्ध हुआ है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हैं। इस छेड़छाड़ भरे लोकगीत में राकेश मिश्रा और भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की गजब की केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। राकेश मिश्रा का यह गाना यूट्यूब पर दर्शकों के बीच वायरल हो गया है।

https://youtu.be/itPCFwSnc8w

इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपने विशेष अंदाज़ में गाया है। गाने के बोल गीतकार छोटन मनीष ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक संगीतकार एडीआर आनंद ने दिया है। इस गीत की परिकल्पना मनीष जी गोसाईपुर की है जबकि वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं।

Exit mobile version