Crime

किशोर की डूबने से मौत ,दादी के अंतिम संस्कार में आया था मिली डेडबॉडी

रामनगर। रामनगर के सूजा बाद घाट पर दादी के दाह संस्कार के लिए परिजनों संग आये दुल्हीपुर,मुगलसराय निवासी 14 वर्षीय किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। किशोर का शव दूसरे दिन सोमवार को सूजाबाद घाट के पास गंगा में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दुल्हीपुर के बहावलपुर,थाना मुगलसराय निवासी रविंद्र कुमार की मां बागेश्वर देवी का रविवार को दोपहर में निधन हो गया था। बागेश्वरी देवी का दाह संस्कार करने के लिए परिजन रविवार शाम पड़ाव स्थित सुजाबाद श्मशान घाट पहुंचे थे। दाह संस्कार करने के बाद रात नौ बजे परिजनों ने सूजाबाद घाट पर गंगा स्नान किया। रविंद्र का बड़ा बेटा 14 वर्षीय किशन कुमार भी स्नान कर रहा था। इसी दौरान किशन नहाते समय गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। डूबते हुए किसी ने किशन को नहीं देखा।

परिजन स्नान करने के बाद दुल्हीपुर वापस चले गये। वहां किशन को ना पाकर घर के लोग परेशान हो गए। परिजन किशन की रिश्तेदारों में खोजबीन करने लगे। किशन का पता नहीं चलने पर परिजनों ने सोचा कि दादी से उसका काफी लगाव था हो सकता है सदमे में कहीं इधर-उधर बैठा होगा। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नही चला तो परिजनों ने सुजाबाद चौकी पर किशन के गायब होने की सूचना दी।

उधर सोमवार को सुबह गंगा में मछली मारने के दौरान मल्लाहों के जाल में किशन का शव फंस गया । मल्लाहों ने शव मिलने की सूचना सूजाबाद चौकी पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। किशन का शव सूजाबाद घाट पर मिलने की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर मां वीरा देवी का रो-रो कर बेसुध हो जा रही थी। किशन तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: