क्षत्रिय धर्म संसद काशी को सफल बनाने के लिए राजपूत एकजुट
वाराणसीl संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोई राजपुर में आयोजित क्षत्रिय धर्म संसद काशी को सफल बनाने के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में राजपूतों की बैठकें शुरू हो गई हैंl 25 दिसंबर को आयोजित इस संसद में पूर्वांचल के हजारों राजपूत भाग लेंगेl इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयेंद्र सिंह जडेजा करेंगेl क्षत्रिय धर्म संसद काशी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एडवोकेट अहमदाबाद ने बताया कि इस संसद में क्षत्रियों की एकजुटता पर बल दिया जाएगाl कहा कि लगभग 2 घंटे इस कार्यक्रम में क्षत्रियों के एकजुटता उनके आर्थिक विकास पर चर्चा की जाएगीl इसके बाद एक क्षत्रिय धर्म संसद की भब्य शोभायात्रा संस्कृत विश्वविद्यालय से बाबा विश्वनाथ तक निकाली जाएगीl कार्यक्रम में देश भर के छत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी, आईएएस, आईपीएस अधिकारी, प्रोफेसर, डॉक्टर सहित अन्य बुद्धिजीवी गणमान्य महानुभाव भाग लेंगेl कार्यक्रम में क्षत्रिय धर्म संसद के के उपाध्यक्ष मैन पाल सिंह राघव दिल्ली समेत अन्य पदाधिकारी भाग लेंगेl क्षत्रिय धर्म संसद काशी के स्वागत समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह उपाध्यक्ष प्रोफेसर गुरु प्रसाद सिंह, संचालन समिति अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह गौतम होंगेl