National

चीन सीमा पर सैनिकों संग विजयादशमी मनाने पहुंचे राजनाथ, खाया बड़ा खाना

देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार अपराह्न उत्तराखण्ड के देहरादून पहुंचे और यहां सैनिकों के साथ रात्रि के बड़े खाने में भी शामिल हुए।श्री सिंह बुधवार को चीन से लगे देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों के साथ शस्त्र पूजा कर विजयादशमी का त्योहार मनाएंगे। श्री सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर शाम लगभग 4.30 बजे सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह देहरादून के वीरपुर कैंट पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ बड़े खाने में भी शामिल हुए।श्री सिंह बुधवार को उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना तथी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ विजयादशमी मनाएंगे। इस अवसर पर वह सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। यहां से वापस आकर वह बदरीनाथ जाएंगे। इसके बाद, सीधे जौलीग्रांट पहुंचकर विशेष विमान से नयी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सेना और पुलिस में बड़ा खाना का तात्पर्य निम्न कर्मचारी से लेकर उच्च अधिकारी का एक साथ भोजन करना होता है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: