State

रेल अधिकारियों औड़िहार डेमू शेड का निरीक्षण किया

वाराणसी , जनवरी । पूर्वोत्तर रेलवे पर परिचालनिक सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने के उद्देश्य से अपर महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री आर.के.पाण्डेय एवं मंडलीय अधिकारियों समेत आज वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह कोचिंग डिपो एवं औंड़िहार डेमू शेड का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) श्री अशोक कुमार ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन)श्री बी.पी.सिंह , वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर श्री सत्येन्द्र यादव, रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।

मंडुवाडीह कोचिंग डिपो के निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने डिपो का मैप ,अनुरक्षण यार्ड शेड , हाई केपेसिटी क्रेन,बायो टायलेट, वेल्डिंग मशीन, विभिन्न विद्युत और मेकेनिकल उपकरण , ड्रेनेज ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ,वाशिंग पिट, रेलवे यार्ड लाइन फिटिंग्स, परित्यक्त समग्री डंप यार्ड,सयुक्त प्रशिक्षण केंद्र, मेकेनाइज्ड लौंड्री, लिनन की गुडवत्ता आदि का गहन निरिक्षण किया । अपर महाप्रबंधक ने कोचिंग डिपो पर जल जमाव ठीक करने ,सरफेस को उन्नत करने ,पुराने वाशिंग पिटों को रिपेयर कराने ,नये वाशिंग पिट के बगल में एक और वाशिंग पिट प्लान करने , प्रशिक्षण केंद्र को और उन्नत करने, कोचिंग डिपो को और सुव्यवस्थित करने तथा भविष्य में और ज्यादा गाड़ियों के अनुरक्षण और वाशिंग हेतु तैयार करने का सुझाव दिया । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक श्री अमित कुमार अग्रवाल लगभग 2 बजे औड़िहार के डेमू/मेमू शेड के प्रशासनिक भवन पहुँचे।प्रशासनिक भवन में उन्होंने छत के ऊपर से निरीक्षण किया और डेमू शेड के प्रभारी मुकेश कुमार से शेड के कार्यप्रणाली सहित उसके रख रखाव की विस्तृत जानकारी ली और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने डेमू शेड के पर्याप्त उपयोग पर बल दिया और ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों का अनुरक्षण कराने का निर्देश दिया । इसके पश्चात वे औड़िहार जंक्शन स्टेशन पहुँचे और उन्होंने यात्री सुविधाओं,प्रतीक्षालय ,पैदल उपरिगामी पुल और उसके विस्तार ,शौचालय, अनारक्षित/आरक्षित टिकट काउंटरों का निरिक्षण किया । इस दौरान औड़िहार के स्टेशन अधीक्षक मनोज उपाध्याय से रेलवे के अन्य कार्यो की जानकारी ली। इसके बाद वे प्लेटफार्म 1 पर खड़े इंजन पर पहुँचे । रेल इंजन पर सवार होकर औड़िहार जंक्शन से वाराणसी सिटी स्टेशन तक रेल गति क्षमता मापते और समीक्षा करते फुटप्लेट निरिक्षण करते हुए वाराणसी लौटे । उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर उच्च गुड़वत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: