National

राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय पर एसएफआई कार्यकर्ताओं का हमला

वायनाड : कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के यहां स्थित कार्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया क्योंकि बफर जोन मुद्दे पर राहुल ने चुप्पी साध रखी है।कलपेट्टा के पास कैनाटी में राहुल गांधी के कार्यालय पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जो संरक्षित वन क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास एक किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

केरल में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले के बाद तनाव की स्थिति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को हमले के बाद केरल के कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।सूत्रों ने बताया कि वायनाड, पल्लकड, तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़पें हुयी हैं।

बफर जोन के मुद्दे पर केरल के सीएम और पीएम को लिखा पत्र: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने बफर जोन के मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा यहां अपने कार्यालय पर हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पत्र की एक प्रति साझा करते हुए श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम और सीएम को पत्र लिखकर वायनाड के स्थानीय समुदायों की दुर्दशा पर ध्यान देने की मांग की, जिनकी आजीविका राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास इको-सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) के रखरखाव पर उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश से प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।

सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की निंदा की

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर एसएफआई के हमले की कड़ी निंदा की।येचुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज केरल के वायनाड में जो हुआ उसकी कड़ी निंदा करता हूं। केरल के सीएम पहले ही इसकी निंदा कर चुके हैं। पुलिस ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।'(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: