
नौसेना के लिए 63 हजार करोड़ रूपये में 26 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी
नयी दिल्ली : नौसेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने फ्रांस से 63 हजार करोड़ रूपये की लागत से 26 मरीन राफेल लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है।सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सरकार ने मंगलवार को इन विमानों की खरीद को मंजूरी दी। इन लड़ाकू विमानों के मिलने के बाद नौसेना की मारक क्षमता कई गुना बढ जायेगी। अभी वायु सेना के बेड़े में 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं।
सरकार से सरकार के बीच होने वाली इस खरीद को नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस सौदे को लेकर भारत और फ्रांस के बीच करीब दो वर्ष से बात चल रही थी।सूत्रों ने बताया कि इस अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की संभावना है और विमानों की आपूर्ति में चार से पांच वर्ष का समय लग सकता है। अनुबंध के पैकेज में विमानों का रख रखाव , प्रशिक्षण और कलपुर्जो का देश में ही निर्माण भी शामिल है।
कुल 26 विमानों में से 22 एक सीट वाले और चार दो सीट वाले होंगे। चार-पांच वर्ष बाद जब इन विमानों को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जायेगा तो इनकी तैनाती स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर की जायेगी। अभी भारतीय नौसेना के पास मिग-29 के लड़ाकू विमानों का बेड़ा है।(वार्ता)
श्रीरामलला मंदिर में 30 को होगी मूर्तियों की स्थापना, जून में प्राण प्रतिष्ठा