NationalState

केंद्रीय गृह मंत्री ने की असम में भारत-बंगलादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के मनकाचर सेक्टर में भारत-बंगलादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।श्री शाह हेलिकॉप्टर से सीमावर्ती सेक्टर पहुंचे और देवी कामाख्या के मंदिर में दर्शन किये। गृह मंत्री की मौजूदगी में सीमावर्ती इलाके में फ्लैग मार्च किया गया।उन्होंने सीमावर्ती इलाकों का दौरा करने के बाद सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उनका सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।श्री शाह असम के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। वह असम में दूसरी भाजपा नीत सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में भी भाग लेंगे।

वह तामुलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के लिए सेनवोस्टो-द्वितीय (केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर) की आधारशिला रखेंगे और नींव रखे जाने के समारोह में भी भाग लेंगे।श्री शाह बाद में शाम को कामरूप जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय तथा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे।वह मंगलवार को गुवाहाटी में एक समारोह में असम पुलिस को ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ भेंट करेंगे तथा बल के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके बाद वह श्री शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है सरकार: शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार सीमाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है।श्री शाह ने सोमवार को असम में भारत-बंगलादेश सीमा पर स्थित मनकाचर चौकी का दौरा करने के बाद यह बात कही।केन्द्रीय गृह मंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा , “ असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर चौकी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा की। मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है।”

सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की सरकार की नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा , “ सीमावर्ती क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या विकास का अभाव था जिससे वहाँ पलायन होता था। मोदी सरकार वहाँ निरंतर विकास पहुँचा रही हैै, जिससे पलायन में बहुत कमी आई है। आज मनकाचर चौकी (असम) के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्साह व विश्वास को देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई।

असमः अमित शाह ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की

असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को गुवाहाटी से दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मानकचार के ठकुरानबाड़ी में सबसे प्रतिष्ठित मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास भी थे।मुख्य़मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने पूजा-अर्चना कर अपने राज्य और देश के नागरिकों की सेवा करने के हमारे प्रयास में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए मां कामाख्या का आशीर्वाद मांगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला से लगने वाली भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के मानकाचर बीओपी का दौरा और बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार मध्य रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष विमान से गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, मंत्री पीयूष हजारिका समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया। अमित शाह दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे हैं। शाह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: