BusinessUP Live

यूपी-कारोबार शुरू कराने के साथ 21 हजार से अधिक युवाओं को दिलाया रोजगार

पीएमईजीपी योजना में यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने रचा इतिहास ,ग्रामोद्योग बोर्ड ने मार्जिन मनी उपयोग में 106 प्रतिश का लक्ष्‍य किया हासिल ,पीएमईजीपी से जुड़ी देश भर की कार्यदायी संस्‍थाओं ने 48 प्रतिशत का लक्ष्‍य किया हासिल .

लखनऊ । यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कामयाबी की एक नई कहानी लिख दी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्‍तीय सहायता देकर कारोबार शुरू कराना हो या फिर युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराना। इन सभी में यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने पूरे देश में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बोर्ड ने 16 जनवरी तक मार्जिन मनी के उपयोग में निर्धारित लक्ष्‍य के सापेक्ष 106 प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल कर लिया है। बोर्ड की ओर से 2376 इकाईयों को 8176.89 लाख रुपए की मार्जिन मनी दी जा चुकी है। वहीं, 21 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने में भी सफलता हासिल की है। साथ ही पूरे देश में (पीएमईजीपी) से जुड़ी कार्यदायी संस्‍थानाओं ने 48.33 प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल किया है।

यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने पिछले तीन सालों में गांधी की खादी को प्रदेशवासियों की पहली पसंद बना दिया है। खादी फैशन के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार का जरिया भी बन गई है। वहीं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रत्‍यक्ष व अप्रत्‍यक्ष रूप से 21751 लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। इसके अलावा 2378 ईकाइयों को 8176.89 लाख रुपए मार्जिन मनी जारी कर निर्धारित से 106 प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल कर पूरे देश में इतिहास रच दिया है। वहीं, पूरे देश में पीएमईजीपी योजना से जुड़ी कार्यदायी संस्‍थानाओं ने 35432 इकाईयों को 110670.30 लाख रुपए मार्जिन मनी जारी की जा चुकी है।

वित्‍तीय सहायता व रोजगार देने में आगे

यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कोरोना काल में भी युवाओं को रोजगार व कारोबार के लिए मार्जिन मनी उपलब्‍ध कराने में अव्‍वल रहा है। बोर्ड के अनुसार मार्जिन मनी का निर्धारित लक्ष्‍य 7716 लाख रुपए के सापेक्ष 8176.89 लाख रुपए का भुगतान उद्यमियों को किया गया है, जो निधार्रित लक्ष्‍य का 106 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का संचालन यूपी में यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी और ग्रामोद्योग आयोग व जिला उद्योग केन्‍द्र द्वारा किया जाता है। इसमें जिला उद्योग केन्‍द्र ने मार्जिन मनी का 77 प्रतिशत व खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 36 प्रतिशत मार्जिन मनी का उपयोग किया है। तीनों संस्‍थाओं द्वारा प्रदेश में 74 प्रतिशत मार्जिन मनी का उपयोग किया जा चुका है।

ऐसे करें आवेदन
पीएमईजीपी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ही अनुमन्य है।आवेदक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्रों को निर्धारित स्कोर कार्ड के अनुसार स्क्रूटनी करते हुए स्कोर कार्ड में पूर्णांक 100 में से 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र स्वीकृति के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों द्वारा ही बैंकों को भेजे जाते हैं। इसके अलावा वित्तपोषित तीन वर्ष पुरानी सेवा उद्योग की सफल इकाईयों को उद्यम को बढ़ाने के लिए 25 लाख रुपए व उत्पादन इकाईयों को 1 करोड़ रुपए दूसरा ऋृण बैंकों के माध्‍यम से दिलाया जाता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: