National

जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन एवं नारेबाजी

नयी दिल्ली : मध्य जिले के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नमाजियों ने प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद से लेकर सड़क तक करीब 20 मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। फिलहाल जामा मस्जिद में स्थिति अब सामान्य है।

डीसीपी श्वैता चौहान के अनुसार, जामा मस्जिद पर हजारों की संख्या में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए लोग एकत्रित हुए। इसी दौरान जुमे की नमाज पढ़ने के बाद 100 से 150 लोग बाहर आये। जिनके साथ कुछ और लोग शामिल हुए और मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह लोग नारेबाजी कर भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। साथ ही यह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे।

वहीं, मामले पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि “हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं। मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे। जुमे की नमाज के बाद न केवल दिल्ली के जामा मस्जिद, बल्कि सहारनपुर और लखनऊ में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।”

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ देखी गई। हालांकि, पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और लोगों को समझा के घर वापस भेजा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग मसले पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद न केवल उनकी आलोचना हुई, बल्कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। हालांकि, नूपुर शर्मा को इस टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकी भी मिली, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई और एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई।

वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया, वहां से लोगों को हटा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

दिल्ली पुलिस द्वारा नूपुर शर्मा पर एक्शन भी लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी सहित अन्य लोग शामिल है।

पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 295 (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से प्रार्थना स्थलों का अपमान करना) और 505 (सार्वजनिक शरारत वाले बयान देना) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

प्राथमिकी के मुताबिक, इसमें 31 लोग नामजद हैं। वे जानबूझकर या इसकी जानकारी होने के बावजूद नफरती भाषा का उपयोग कर रहे थे। इस प्रकार की भाषा का उपयोग और दावा न केवल भेदभावपूर्ण है, बल्कि विभिन्न धर्मों में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों के विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता की स्थिति पैदा करने के लिए पर्याप्त से भी अधिक है।(वार्ता)

 रांची में पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान रांची स्थित डेली मार्केट में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी भी की। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये। पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें लगीं। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। पत्थरबाजी में डेली मार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सिटी एसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: