Site icon CMGTIMES

निजीकरण – मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध

गोरखपुर : विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में धरना रथ कर्मचारी उतरे सड़क पर पिछले कई दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में नियमित व संविदा विद्युत कर्मचारी धरना रथ हैं इनकी मांग है कि विद्युत विभाग का निजीकरण न किया जाए अपनी मांगों को पूरा ना होता देख आज हजारों की संख्या में विद्युत कर्मी मशाल जुलूस लेकर मुख्य अभियन्ता कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल पर गांधी प्रतिमा पर पहुंचे जहां उन्होंने एक छोटी सभा भी की इस दौरान शहर के जिस इलाके से यह जुलूस गुजरा देखने वालों की भीड़ लग गई क्योंकि हजारों के हाथों में मशाल थी और इंकलाब के नारे बुलंद किए जा रहे थे काफी दिनों तक धरना देने के बाद जब इनकी सुनवाई नहीं हुई तो अब सोये हुवे शासन प्रशासन को जगाने के लिए यह विधुत कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो चुके हैं बिजली कर्मचारियों के यूनियन के नेताओं का कहना है कि इसके बाद भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम प्रदेश मुख्यालय घेरने काम करेंगे। वही और लोगों का कहना है कि जब से केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार आई है तब से यह सरकार बेचने का ही कार्य कर रही है और जो कर्मचारी हैं आज भूखे मर रहे हैं लेकिन सरकार को इतनी भी चिंता नहीं है कि उनका परिवार भी उनके साथ है कभी रेल निजीकरण विद्युत निजीकरण तमाम ऐसे सरकारी चीजे है जिसका सरकार निजीकरण कर रहा है और पूजी पतियों के हाथों में बेच दे रहा है।

Exit mobile version