UP Live

प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्तांओं ने अपनी मांगों को लेकर जिले के चारों तहसीलों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान आरोप लगाया कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ रहा है। किसान, नौजवान, बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गो की उपेक्षा की जा रही है। प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। सदर तहसील पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सपाई लोहिया ट्रस्ट से पैदल ही तहसील पहुंच कर एसडीएम को राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव,मुन्नी यादव, रोहित शुक्ला, संजय यादव, राकेश यादव, चंदन यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, नसीम कुरैशी, अशोक यादव जवाहरलाल मौर्य, स्वामीशरण दूबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। लालगंज संवाद के मुताबिक तहसील पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी श्यामनारायण यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम लालगंज को ज्ञापन सौपा। इस दौरान जुम्मन खॉ, हरिशंकर यादव, अरविंद यादव, अशोक मश्रि, गणेश यादव, शकिल अहमद आदि रहे। चुनार तहसील पर पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम चुनार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। पत्रक सौंपने वालों में रवि प्रकाश त्रिपाठी, पंकज उपाध्याय, सुरेश पटेल, नसीम अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, सुधांशु पटेल, विजया यादव आदि रहे। मडिहान संवाद के मुताबिक तहसील पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। इस दौरान शैलेश पटेल, संतवीर मौर्य, गौतम उपाध्याय, कमलेश पाठक, जमुना यादव, राजेश सोनकर आदि रहे।

विधेयक से छिन जाएगी किसानों की रोटी : कांग्रेस 

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यसभा में कृषि सम्बंधी विधेयक पास कराए जाने की किसान संगठनों ने निंदा की है। सोमवार को कांग्रेस की ओर से किसान व मंडी मजदूरों की गोष्ठी लोहदी कलां स्थित धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें हलिया, लालगंज, सिटी, कोन, छानबें, मझवां सहित सभी विकास खंडों के लोगों ने भाग लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेता राजधर दूबे ने कहा कि राज्यसभा में पारित कृषक उपज व्यापार एवं वाणज्यि तथा कृषक सशक्तिकरण विधेयक 2020 के द्वारा लाखों मजदूरों, किसानों व छोटे व्यापारियों का रोजगार छिन जाएगा। इस विधेयक से किसानों का समर्थन मूल्य प्रभावित होगा। कांग्रेेस किसानों व मजदूरों को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। इस दौरान अखिलेश सिंह, अशोक गुप्ता, रमेशचंद प्रजापति, राजन उपाध्याय, भारतेंदु यादव, जनार्दन पाठक, भीम तिवारी, अशीम त्रिपाठी, मिथलेश सिंह, हरिशंकर सरोज, रामनाथ दूबे, संजय सिंह आदि रहे।किसान विधेयक का आप ने किया विरोधमर्जिापुर। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को किसान सम्बंधी विधेयक का विरोध करते हुए डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष व्यासमुनि तिवारी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने इस काले कानून का जमकर विरोध किया। पूरा विपक्ष इस कानून के खिलाफ था परन्तु सरकार ने इसे गलत ढ़ंग से पास कराया। इस दौरान सागर पाल, स्मृति, पंकज राय, मनीष सिंह, दिनकर चौबे, पप्पू यादव, लक्ष्मीनारयण कुशवाहा, रेखा मौर्या, राजेन्द्र सिंह, रफीक अहमद, अकिलू रहमान, गगन उपाध्याय, कुलदीप तिवारी आदि रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: