लोहता,वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव स्थित सीमेंट पाइप बनाने के कारखाने में एसीपी और थाना प्रभारी की छापेमारी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ। छापेमारी में तीन युवतियां समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से आपत्तिजनक समाग्री बरामद हुई। इस दौरान तीन अन्य युवक भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है। थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि फरार युवकों में कारखाना संचालक अनुराग सिंह और एजेंट गुल्लू और कलीम है।
एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना को सूचना मिली कि बनकट स्थित सीमेंट कारखाने में देह व्यापार का धंधा संचालित होता है। ऐसे में लोहता पुलिस के साथ उन्होंने छापेमारी की। कारखाने में छह युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं, तीन अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। गिरफ्त में आए युवक और युवतियों को लोहता थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
युवकों की शिनाख्त बनकट की ग्राम प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, कोरौती के शुभम सिंह उर्फ राहुल, चंदौली के भैनताली भरथीपुर गल्लामजी के सोनू जायसवाल, कबीरपुर के प्रेम कुमार सोनकर व मुगलसराय के आनंद नगर कालीमहल के संदीप जायसवाल और बिहार के बक्सर निवासी संजय यादव के तौर पर हुई है। वहीं, गिरफ्तार की गई युवतियां चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले की रहने वाली हैं।
सेक्स रैकेट चलाने वाले की तलाश में छापेमारी
वाराणसी। इसके पहले भेलूपुर थाना अंतर्गत नेवादा क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार के अवैध धंधे की सूचना पर शनिवार देर शाम छापा मारा गया था। सेक्स रैकेट में गिरफ्तार तीन युवतियों समेत आठ अभियुक्तों जिसमें राहुल जयसवाल सिगरा, शिवचरण केसरी सुंदरपुर, तजिंदर सिंह टाडा और अजीत सिंह लाइन बाजार जौनपुर को पुलिस ने सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया।
सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना मनोज जायसवाल निवासी चितईपुर की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस काम में शहर के रहने वाले एक दो व्यक्ति हैं जो चौक थाना क्षेत्र में आते जाते हं। उसकी निशानदेही पर ही मनोज लड़कियों को बुलाकर धंधा चलाता था।
#DcpVarunaZoneVns के निर्देशन में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा छापेमारी में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 06 अभियुक्त व 03 अभियुक्ता गिरफ्तार, मौके से 11 अदद मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दवाएं,वस्तुएं व 41651/- रूपये बरामद। #UPPolice #PoliceCommissionerateVaranasi #DcpVarunaZoneVns pic.twitter.com/dviiDPgdIA
— DCP Varuna Zone Vns (@DcpVns) February 20, 2023