Site icon CMGTIMES

स्पा पार्लर में देहव्यापार का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो

सूरत : गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा क्षेत्र में स्पा पार्लर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर रॉयल आर्केड की दूसरी मंजिल पर दुकान नं 20ए 236 में नाइस स्पा नामक दुकान पर छापा मारा गया।

इस दौरान वहां से स्पा पार्लर की दुकान की मालिक एक महिला, दुकान मैनेजर, ग्राहकों को लाने वाला कमीशन एजेंट और एक ग्राहक को पकड़ लिया गया तथा मौके से 12,500 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और कंडोम सहित कुल 1,92,000 रुपये का सामान जब्त कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वहां दो महिलाओं को बुलाकर उनसे मसाज के नाम पर देहव्यापार कराया जाता था।(वार्ता)

Exit mobile version