नई दिल्ली| बैंक प्रबंधन की शीर्ष संस्था इंडियन बैंक एसोसिएशन और बैंक कर्मियों की शीर्ष संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच वार्ता के दौरान हड़ताल रदद् पर समझौता हुआ । इस संबंध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच वेतनमान को लेकर समझौता हुआ। 11, 12 और 13 मार्च को होने वाली बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.