Breaking News

प्रदेश में 1.62 लाख से अधिक किसानों से 11.32 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

यूपी में किसानों की आय बढ़ाने का योगी अभियान जारी.किसानों के खातों में 72 घंटे के भीतर पहुंच रही अनाज की कीमत.खरीद प्रक्रिया से बिचौलिये बाहर,किसानों की सुविधा के लिए अफसर कर रहे निगरानी.24 घंटों में हुई 24400 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद.प्रदेश भर में 4010 धान खरीद केंद्रों से हो रही खरीद.

लखनऊ : यूपी में किसानों की आय बढ़ाने का अभियान जारी है। खरीफ सीजन में राज्‍य सरकार ने अब तक 1.62 लाख से अधिक किसानों से 11.32 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। किसानों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए सरकार उनके खातों में 72 घंटे के भीतर उनके अनाज की कीमत का भुगतान करा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर खरीद केंद्रों पर किसानों के बैठने और आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के साथ ही सफाई और कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जा रहा है।

एमएसपी पर धान खरीद की जा रही है। ग्रेड ए किस्म के लिए एमएसपी 1,960 रुपये प्रति क्विंटल और आम किस्म के लिए 1,940 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित है। खरीद प्रक्रिया से बिचौलियों को पूरी तरह बाहर रखा गया है। किसानों की सुविधाओं और पारदर्शी खरीद व्‍यवस्‍था के लिए अधिकारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। किसानों से बातचीत कर खरीद प्रक्रिया की पड़ताल भी की जा रही है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार की एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने केवल पिछले 24 घंटों में ही 24400 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की है ।

सरकार ने अब तक 162569 किसानों से 2200.50 करोड़ रुपये का धान खरीदा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी व्‍यवस्‍था के तहत अनाज खरीद के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित स्‍थानीय स्‍तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को खरीद केंद्रों के औचक निरीक्षण और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कुल 4010 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल 3849 खरीद केंद्र बनाए गए थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: