ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

प्लेटफॉर्म, व्यापारी कक्ष, सेठ और शौचालय बनाने के लिए हो गया है टेंडर
रेलवे अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की

शिवपुर रेलवे साइडिंग का किया मौका मुआयना

वाराणसीl रेलवे प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को गंभीरता से लियाl शिवपुर रेलवे साइडिंग की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए रेलवे प्रशासन ने शिवपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रांसपोर्टरों के साथ बुधवार को एक बैठक की l अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही समस्याओं का निदान हो जाएगाl एओएम प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही 3 और हाई मास्क लगा दिया जाएगाl उन्होंने कहा कि माल उतारने के लिए प्लेटफार्म, व्यापारी कक्ष शौचालय जल निकासी के लिए टेंडर हो चुका हैl जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगाl बैठक में ट्रांसपोर्टरों और उनके प्रतिनिधि मैं रेलवे साइडिंग की सभी समस्याओं से अवगत करायाl ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि जब तक सुविधाएं नहीं मुहैया होती है l तब तक माल उतारने की 24 घंटे की अनिवार्यता खत्म की जाएl इस पर अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से बात की जाएगीl बैठक के बाद रेलवे अधिकारियों ने रेलवे साइडिंग का मौका मुआयना कियाl ट्रांसपोर्टरों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं को मौका पर दिखायाl बैठक में सीएमआई धनंजय कुमार, विद्युत मंडल अभियंता जेके लोहिया, एसएस तस्मीन मीन अहमद, ट्रांसपोर्ट अशोक सिंह, अजय सिंह, बजरंग अग्रवाल, आरती अग्रवाल, अशोक तिवारी, देवेंद्र कुमार रस्तोगी, रामवृक्ष, संजीव जायसवाल एवं दीपक दीपक समय ट्रांसपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि मौजूद थेl

Exit mobile version