UP Live

प्राइवेट चिकित्सकों ने शोषण बन्द कर, चिकित्सा मित्र के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग

दुद्धी, सोनभद्र : रूरल हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन सोनभद्र की हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओपी मौर्य ने कहा कि अनुभवी ग्रामीण चिकित्सक 24 घंटा सेवा भाव से गरीब जनता का कार्य करते हैं।बावजूद इसके सीएमओ ऑफिस के बाबू नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को धमकियां दी जाती है कि अपने क्लीनिक बंद कर दो वरना मुकदमा लिखवा दिया जाएगा।

इसके बाद धमकियों से डरे सहमे ग्रामीण चिकित्सकों से हजारों की मांग की जाती है।उन्होंने सरकार से ग्रामीण चिकित्सकों की शोषण बंदकर, चिकित्सा मित्र के रूप में मान्यता देने की मांग की है। प्रदेश सचिव डॉक्टर भूपेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजी रोजगार देने की बात करती है, तो दूसरे तरफ उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है।

वाराणसी जनपद से चलकर के आए डॉ एम पी यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि आरएमपी को पुनः लागू किया जाए। इसके साथ ही अनुभव के आधार पर इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन किए हुए चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला मुख्यालय पर रखकर के ट्रेनिंग दी जाए।इसके बाद अनुभवी चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र के रुप में कार्य करने की अनुमति दी जाए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राम अवतार चौहान ने किया। इस अवसर पर डॉ पीके विश्वास, लवकुश यादव, मान सिंह, श्रवण कुमार, डॉ एके विश्कर्मा, डॉ डीके शर्मा आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: