State

नीतीश सरकार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल : प्रिंस राज

समस्तीपुर : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मजदूरों की सुरक्षा की मांग की है।श्री प्रिंस ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण लाखों मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है।

उन्होंने देश भर में रोजगार के लिए पलायन करने वाले बिहारी मजदूरों की सुरक्षा के लिये एक ठोस नीति बनाने की मांग की जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती एवं हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है लेकिन नीतीश सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है।

इधर, सांसद प्रिंस राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मिलकर बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार को रोकने समेत अन्य मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। इस प्रतिनिधि मंडल में छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह और दलित राइट एक्टिविस्ट राजीव कुमार शामिल थे।

प्रवासी श्रमिक मामला:अन्नामलाई की द्रमुक सरकार को खुली चुनौती

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु ईकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई पर राज्य की सत्तारूढ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ उत्तर भारतीय राज्यों के प्रवासी मजदूरों को लेकर मिथ्या प्रचार करने का आरोप लगाते हुए चेन्नई पुलिस की साइबर क्राइम विंग सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने उनके खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया।अपने खिलाफ दर्ज मामलों पर बेपरवाह सा रवैया दिखाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने द्रमुक सरकार को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये और साथ ही उन्होंने वह वीडियो भी पोस्ट कर दिया है जिसमें कुछ द्रमुक नेता कथित रूप से प्रवासी मजदूरों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।(वार्ता)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: