International

टूट सकता है ट्रम्प का सपना, बाइडेन को मिली जॉर्जिया में ऐतिहासिक लीड

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया प्रांत में मतगणना में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे हो गए हैं। शुक्रवार सुबह तक, बाइडेन ने गिने गए मतों में ट्रंप पर बढ़त बना ली। ट्रंप के लिए जॉर्जिया प्रांत में जीतना जरूरी है। यह लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है। बाइडेन को अब 917 वोट की बढ़त है। इस मुकाबले में जीत किसकी होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि हजारों वोटों की गिनती अभी बाकी है। बाइडेन 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने के लिए जरूरी है। उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशीगन में जीत हासिल कर ली है। वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप पेंसिलवेनिया में 18,229 वोटों से लीड कर रहे हैं। अभी पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, अलास्का और नेवेदा में वोटों की गिनती जारी है। इससे पहले ट्रंप ने आरोप लगाया था कि उन्‍होंने पेंसिलवेनिया में 5 लाख वोटों की लीड की थी। जिसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया प्रांत में मतगणना में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं से बढ़त बनाए हुए हैं। जिसके बाद बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के आसार बढ़ गए हैं। बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, `जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर सीनेटर कमला हैरिस (उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार) और मैं जीत हासिल करूंगा।` इस मौके पर कमला हैरिस भी बाइडेन के साथ नजर आईं। पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों से काउंटिंग पूरी होने तक संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, `मैं लोगों से धैर्य रखने की अपील करता हूं। प्रक्रिया चल रही है। मतगणना पूरी की जा रही है।` वहीं ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस को संबोधित किया और कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे।

ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नवादा में मुकदमें दर्ज करा चुका है। उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है। ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, `डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत जा रहे हैं। हमने चुनाव को बचाने और लड़ने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास किया है और इसमें हम आपकी मदद चाहते हैं।` ट्रंप की मुश्किल ये है कि कई अदालतों ने उनकी अर्जी ही खारिज कर दी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: