CrimeUP Live

OLX पर 7 करोड़ में बिक रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसंपर्क कार्यालय

वाराणसी : खरीद बिक्री के लिए मशहूर वेबसाइट ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित जनसंपर्क कार्यालय भी बिकने को है। ओएलएक्स पर डाला गया विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। विज्ञापन में कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई है। विज्ञापन डालने वाले ने प्रोजेक्ट नेम में भी पीएम आफिस वाराणसी लिखा है। यही नहीं डिस्क्रीप्शन में उसने पीएमओ आफिस फॉर सेलिंग लिखा है।

ओएलएक्स पर मार्च 2020 से सक्रिय लक्ष्मीकांत ओझा नाम के शख्स ने इस विज्ञापन को पोस्ट किया है। इस विज्ञापन में जनसंपर्क कार्यालय की चार तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इनमें से तीन तस्वीरें मौजूदा कार्यालय की हैं जबकि एक पुराने ऑफिस की है।
पोस्ट में इस भवन का स्पेस एरिया 6500 स्क्वायर फीट बताया गया है। इसके साथ ही दो फ्लोर के भवन में 4 बेडरूम का दावा किया गया है। हालांकि यहां प्रधानमंत्री कार्यालय का ऐड्रेस गलत लिखा गया है। वर्तमान में प्रधानमंत्री का ये जनसंपर्क कार्यालय जवाहर नगर एक्सटेंशन में है, जबकि पोस्ट में इसे कृष्ण देव नगर बताया जा रहा है।

फिलहाल यह पता करने की कोशिश हो रही है कि इस मकान से लक्ष्मीकांत ओझा का कोई संबंध है या नहीं। माना जा रहा है कि मकान के बारे में कुछ जानकारियां गलत डालने और चार में से एक तस्वीर पुराने कार्यालय की होने के कारण ऐसी आशंका है कि विज्ञापन फर्जी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: