National

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक 17 को

नई दिल्ली । देश में कोरोना का कहर एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें कोविड-19 से बन रहे हालात और टीकाकरण अभियान आदि पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 26 हजार से ज्यादा नए मामले मिले, जिनमें 78 फीसदी केस इन्हीं पांच राजयों से हैं। वहीं, इनमें भी 63 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ महाराष्ट्र में मिले हैं।

इन राज्यों में भी बढ़ रहा संक्रमण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में 26 हजार 291 नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसंबर को 26 से ज्यादा नए मामले मिले थे। इनमें महाराष्ट्र में 16 हजार 620, केरल में 1 हजार 792 और पंजाब में 1 हजार 492 मामले शामिल हैं। इनके अलावा तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में भी संक्रमण बढ़ने की बात सामने आई है।

डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 50, पंजाब में 20 और केरल में 15 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक 1 लाख 58 हजार 725 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 96.68 फीसदी हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.39 फीसदी हो गई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: