National

देश के 3 शहरों में बन रही वैक्सीन का जायजा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के कम्पैनियन के वैक्सीन प्लांट का दौरा करेंगे।

दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी आज 3 मेहरून में मुख्य कोरोना वैक्सीन प्रोडक्शन का रिवेंज। सबसे पहले हुआ अहमदाबाद के जेडर्स बायोटेक पार्क जाएंगे फिर पुणे स्तिथ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। और तीसरा दौरा हैदराबाद के लिए वे बायोटेक प्लांट विजिट करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में शुक्रवार को PMO ने सोशल मीडिया पोस्ट के माधयम से बताया था। PMO ने कहा कि भारत कोरोना से जंग में आखिरी चरण में आ गया है। प्रधानमंत्री के विजिट ओर वैज्ञानिकों के साथ बातचीत से उन्हें वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन प्रोसेस का ब्लू प्रिंट तैयार करने में आसानी होगा।

पहल दोहरा- अहमदाबाद
वैक्सीन का नाम- जयकोब-डी
फॉर्मूला- जायडस बायोटे के
कंपनी का नाम- जायडस बायोटेक
स्थिति- चरण 3, ट्रायल शुरू

गुजरात स्थित जायडस बायोटेक की यह वैक्सीन पुरी तरह स्वदेशी

दूसरा दौरा- प्यून
वैक्सीन का नाम- कोविशिल्ड
फॉर्मूला- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी / ब्रिटिश फार्मा कंपनी एक्स्ट्राजेनेक
कंपनी का नाम- सीरम इंस्टीटू ऑफ इंडिया
स्थिति- मुक़दमा अखीरी चरण मेरा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भरत मे सबे ज्यदा चला बानने वाली कंपनी है सरकारि एडिकारियोन और एक्सपर्ट का मनाना है का सबसे पहिले याहि वैक्सीन मिलेगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव का कहना है कि जनवरी 8 जनवरी से 10 करोड़ रुपये का टैब वैक्सीन का दोस्‍त यार होगे जीस सरकार की गुमटी मिल गई साथ ही आपूर्ति चालु करे दी जी के जी।

तीसरा दौरा- हैदराबाद
वैक्सीन का नाम- को-वैक्सीन
फॉर्मूला- भारत बायोटेक या आईसीएमआर
कंपनी का नाम- भारत बायोटेक
स्टेटस- तीसरा फेज़ में ट्रायल, जनवरी तक नतीजे आने की उममीद
स्वदेशी वैक्सीन `को-वैक्सीन` का जायजा लिने के लिए मोदी दोपहर 4 बज के हैदराबाद के हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन पर पहुचेंगे। वह से वह भारत बायोटेक कंपनी जाने के लिए रवाना हो जाएंगे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: