Site icon CMGTIMES

प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। इसके तहत सुबह 12.30 बजे 9.75 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 19500 करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की जाएगी।

पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कुछ लाभार्थी किसानों से बात भी करेंगे। इसके अलावा पीएम राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। इस योजना के तहत किसान परिवारों को हर वर्ष चार किस्तों में 6000 रुपये की मदद दी जानी है। इस योजना के तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिये जा चुके हैं।

10 अगस्त को महोबा में उज्ज्वला 2.0 योजना का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरभूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा आ रहे हैं। उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

गुरुवार को कमिश्नर दिनेश सिंह और आईजी के सत्यनरायन ने डीएम व एसपी के साथ पुलिस लाइन ग्राउंड व हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे थे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि दस अगस्त को उज्जवा योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। महोबा में सीएम योगी आदित्यनाथ, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Exit mobile version