Crime

हवलदार ने बैरक में फंदे से लटक कर की खुदकुशी

नई दिल्ली । मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तैनात हवलदार राहुल त्यागी (33) ने सोमवार को बैरक में फंदे से लटक कर जान दे दी। फंदे से उतार कर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी। तफ्तीश में पता चला कि राहुल ने फांसी लगाने से पहले पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजे थे। पुलिस ने फोन को जब्त कर उसका लॉक खुलवाने के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि राहुल त्यागी परिवार के साथ शाहदरा के ईस्ट बाबरपुर में रहते थे। वो मार्च 2021 से चांदनी महल थाने में तैनात थे। फैमिली में पत्नी और दो बेटे हैं। पिता मूलचंद त्यागी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे, जो इसी साल जनवरी में रिटायर हुए। सोमवार दोपहर करीब 12ः10 बजे राहुल के पिता ने चांदनी महल थाने में तैनात एचसी मित्र सेन को कॉल किया। उन्होंने बताया कि राहुल कॉल पिक नहीं कर रहा है।

इसकी जानकारी तुरंत एसएचओ को दी गई और सभी राहुल के कमरे की तरफ भागे, जो बैरक के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था। कमरा भीतर से बंद मिला। स्टाफ ने राहुल के फोन पर कई कॉल किए, जो पिक नहीं हुआ। भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया। भीतर राहुल चादर को पंखे वाली कुंडी में फंसा कर लटका हुए थे। तुरंत फंदे को काटकर राहुल को नीचे उतारा गया और एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: