Site icon CMGTIMES

राष्ट्रपति ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर शुभकामनाएं दी और इन राज्यों के बहुआयामी विकास की दिशा में आगे बढ़ते रहने की कामना की। गौरतलब है कि मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा 1972 में आज के ही दिन पूर्ण राज्य बने।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया – मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर वहां के शानदार लोगों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापक प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध इतिहास एवं विविधतापूर्ण संस्कृति से सम्पन्न ये राज्य आकर्षक हैं। मैं इनके बहुआयामी विकास की ओर आगे बढ़ते रहने की कामना करता हूं।

Exit mobile version