Site icon CMGTIMES

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद तमिलनाडु की पांच दिन की यात्रा पर चेन्‍नई पहुंचे

नई दिल्ली । राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद तमिलनाडु की पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर चेन्नई पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री कोविंद आज शाम चेन्नई में राज्य विधान सभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। वे पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि के चित्र का अनावरण करेंगे। राष्ट्रपति बुधवार को नीलगिरी जिले में वेलिंगटन स्थित रक्षा सेवा स्‍टाफ कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version