Site icon CMGTIMES

प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी ने किया स्वागत

प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी ने किया स्वागत

प्रयागराज । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यूपी के प्रयागराज में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर एवं पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। वह तकरीबन छह घंटे प्रयागराज में बिताएंगे। राष्ट्रपति यहां वायुसेना के विमान से बम्हरौली पहुंचेंगे। वहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर से पोलो ग्राउंड में उतरेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आगमन पर पोलो ग्राउंड में उनका स्वागत किया।

प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी ने किया स्वागत

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपराह्न करीब 11.20 बजे प्रयागराज में हाईकोर्ट के निकट बने पोलो ग्राउंड पर हवाई मार्ग से पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव, विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति कोविंद को महापौर अभिलाषा गुप्ता ने शहर की चाभी सौंपी।

पोलो ग्राउंड से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। जहां राष्ट्रपति कोविंद, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, मुख्यमंत्री योगी दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के लिए आकर्षक मंच तैयार किया गया है। मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी आदि मौजूद हैं।

प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी ने किया स्वागत
Exit mobile version