
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति
प्रधानंत्री मोदी, रक्षामंत्री सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली । आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधी में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने अपन आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा – आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि `शहीद दिवस` पर उन्हें स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा -महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा -महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें नमन करता हूँ। आज के दिन हम पूज्य बापू समेत उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी स्मरण करते हैं जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं ऐसे सभी सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।