Site icon CMGTIMES

बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “बिहार दिवस पर सभी को, खासकर बिहार के लोगों को बधाई! बिहार में अतीत की धरोहर के साथ वर्तमान का पथ प्रदर्शन भी है। प्राचीनतम गणतंत्र से महात्मा गांधी के चंपारन सत्याग्रह तक की साक्षी रही इस भूमि पर मुझे राज्यपाल की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएं।“

वेंकैया नायडू ने सोमवार को जारी एक संदेश में कहा कि राष्ट्र चेतना के निर्माण में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा, “बिहार के स्थापना दिवस के सुअवसर पर प्रदेश वासियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह अध्यात्म और ज्ञान की भूमि है। राष्ट्र की चेतना के निर्माण में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इतिहास की यह अनुकरणीय विरासत, प्रदेश की भावी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।“

Exit mobile version