Site icon CMGTIMES

138वें शनिवार को श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद खिचड़ी का वितरण

138वें शनिवार को श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद खिचड़ी का वितरण

वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में 138वें सप्ताह भी प्रसाद खिचड़ी का वितरण का क्रम अग्रसर रहा। चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के बाद प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ। जहां नए साल के अवसर पर श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले सकड़ों श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। जिन्होंने प्रसाद वितरण का लाभ लिया।

समाजसेवी मृदुला अग्रवाल ने कहा कि एक नन्हे पौधे के रूप में रोपित यह प्रसाद वितरण शिविर, आज अपने सेवाकार्य से एक सहयोगी की भूमिका में, एक वट वृक्ष बनने के पथ पर अग्रसर है। सूच्य हो कि संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में अप्रैल 2022 में प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जो विगत 138 सप्ताह से निरन्तर प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है।

प्रसाद वितरण में अनिल कुमार दिवेदी, अशोक सेठ, राकेश अग्रवाल, श्रीमती माला अग्रवाल, राकेश रस्तोगी, राजेश नागर एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्ण घंटा), पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

सत्य को अधिक दिनों तक धुंधला करके कोई नहीं रख सकताः सीएम योगी

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा,कई हताहत

Exit mobile version