Site icon CMGTIMES

प्रणीत बने भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर

नयी दिल्ली : बाकू ओपन 2023 के अंतिम दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हांस नीमन को मात देकर वी. प्रणीत तेलंगाना के छठे और भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर बन गये हैं।नीमन पर दर्ज की गयी जीत से प्रणीत ने लाइव ईलो रेटिंग में 2500 के आंकड़े को पार कर लिया। वह हालांकि बाकू ओपन के अंतिम चरण में ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका से हार गये। मेंडोंका ने आगे चलकर बाकू में खिताब अपने नाम किया।

भारत के 15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने अपना पहला ग्रैंडमास्टर (जीएम) नॉर्म मार्च 2022 में हासिल किया था। करीब चार महीने बाद जुलाई 2022 में उन्होंने बिएल एमटीओ में अपना दूसरा जीएम-नॉर्म हासिल किया। प्रणीत को उनका आखिरी जीएम-नॉर्म दूसरे चेसेबल सनवे फोर्मेंटेरा ओपन 2023 में मिला।उल्लेखनीय है कि ग्रैंडमास्टर बनने के लिये किसी भी शतरंज खिलाड़ी को अपने पक्ष में तीन विशेष नतीजों की जरूरत होती है जिसे ‘जीएम नॉर्म’ कहा जाता है।

साथ ही खिलाड़ी की ईलो रेटिंग 2500 से अधिक होनी चाहिये।प्रणीत ने यह उपलब्धि हासिल करने पर कहा, “एक सपना पूरा हुआ। यह मेरे करियर का अविस्मरणीय क्षण है।”उन्होंने अपने कोच एनवीएस रामराजू को धन्यवाद देते हुए कहा, “निश्चित रूप से, विश्व चैंपियनशिप जीतना अंतिम लक्ष्य है और मुझे पता है कि यह इतना आसान नहीं है, लेकिन मैं उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।”(वार्ता)

Exit mobile version