Site icon CMGTIMES

बलिया:पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रधान ने डीपीआरओ के नाम रजिस्ट्री की अपनी भूमि

बलिया: जनपद बलिया में सीयर ब्लॉक के अतरौल ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रधान ने अपनी भूमि दान कर दी। बेल्थरारोड तहसील में मंगलवार को अतरौल ग्राम पंचायत के प्रधान सुमेर सिंह ने रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचकर सौ रुपए के स्टांप पर बलिया जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) बलिया श्रवण कुमार के नाम बकायदा हिब्बानामा लिखा। भूअभिलेख में दर्ज आराजी नंबर 8 के तहत 6 डिसमिल यानि 0.024 हेक्टेयर की भूमि को दान दिया गया। सौ रुपया के स्टांप पर हुए हिब्बानामा में कुल 11 हजार रूपए खर्च हुए। जिसकी रसीद भी प्रधान ने डीपीआरओ को सौंप दी।

जिला प्रशासन की अपील पर प्रधान ने अपनी भूमि को दान किया है। प्रधान के इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है। प्रधान सुमेर सिंह ने कहा कि गांव में ग्राम समाज की अधिकांश बंजर की भूमि है लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण अधिकांश भूमि विवादित है। जिसके कारण गांव में अब तक पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन तक नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि वे किसी कीमत पर गांव में विकास कार्य की रफ्तार को रुकने नहीं देंगे।

बेलहरी के बाद सीयर ब्लॉक में मिले दानदाता, जनपद में 50 गांव में चाहिए भूमि: डीपीआरओ

बलिया जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर जनपद में एक पखवारा पूर्व ही बलिया सदर तहसील के बेलहरी ब्लॉक अंतर्गत जबही गांव में भी पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि दान हुई है। जिसकी रजिस्ट्री के बाद सीयर ब्लॉक के अतरौल गांव के प्रधान सुमेर सिंह दूसरे दानदाता है। बलिया जिलाधिकारी के निर्देश पर वे आज बेल्थरारोड पहुंचकर दानदाता की भूमि का दान पत्र लिखवाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न ब्लॉक के 50 ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए भी डीएम ने क्षेत्रवासियों से भूमि दान करने की अपील किया है।

Exit mobile version