Site icon CMGTIMES

ग्रामीणों के साथ झड़प में पुलिसकर्मी की मौत

news

अररिया : बिहार में अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में चोट लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।

फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना की पुलिस आज तड़के लक्ष्मीपुर गांव में गांजा तस्कर अनमोल यादव को पकड़ने के लिये गयी थी। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान फुलकाहा थाना के सहायक अवर निरिक्षक राजीव कुमार मल्ल (50) गिरकर घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

एसपी अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से कुछ को पकड़ लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में पूरी सक्रियता से काम कर रही है। अनमोल यादव कई मामलों में वांछित है। वह नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। इससे पहले वह गांजा तस्करी के दौरान भी पुलिस पर हमला कर चुका है। वह एनडीपीएस सहित आर्म्स मामलों में भी आरोपी रह चुका है।(वार्ता )

धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज पर स्थाई नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित हो: मुख्यमंत्री

Exit mobile version