महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस की आज वर्ष के पहले दिन अनूठी पहल को देखने को मिला। सड़कों पर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों का चालान काटने की बजाए,बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे लोगों को पुलिस ने रोक कर भविष्य में विना हेलमेट पहने बाइक नही चलाने की शपथ दिलाई । थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज विना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमे बिना हेलमेट लगाने के फायदे के बारे में बताया गया। वाहन चलाने से न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सड़क हादसों मे लोगों की मौत भी हो जाती है। वाहन चालक पुलिस के डर से नही अपनी सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट अवश्य लगाए। इस दौरान उपनिरीक्षक दिनेश पांडे,उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज,उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्य, के अलावा तमाम पुलिसकर्मी अभियान में शामिल रहे।